सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप एक अज्ञात कार ने बाइक सवार एएसआई सीताराम उरांव 52 को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना बुधवार की देर शाम की है.


विज्ञापन
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सीताराम उरांव सरायकेला में एएसआई के रूप में पदस्थापित हैं. वर्तमान में उनकी ड्यूटी काशी साहू महाविद्यालय में है. बुधवार की शाम वे किसी काम से जिला पुलिस कार्यालय गौरंगडीह जा रहे थे. इसी दौरान कांड्रा की ओर जा रही एक अज्ञात कार ने एएसआई की बाइक को ठोकर मार दी और फरार हो गया.घटना में एएसआई के चेहरे और हाथ पैर में चोट आई है.

विज्ञापन