सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत साहेबगंज स्थित वृद्धाश्रम के समीप शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से बाइक टकरा गई जिससे जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी सतीश कुमार सिंह 50 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पेट्रोलिंग कर रही सरायकेला थाना की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया.


मिली जानकारी के अनुसार सतीश कुमार सिंह गोलमुरी के कैलाश नगर के निवासी हैं. शनिवार को वे अपनी बाइक संख्या JH05AU- 0605 से किसी काम से सरायकेला की ओर आए थे. रात्रि में वापसी के दौरान वृद्धाश्रम के समीप सड़क किनारे अंधेरे में खड़े JH02AW- 4306 संख्या की ट्रक को देख नहीं पाए और उनकी बाइक जाकर ट्रक के पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतीश कुमार सिंह ने जो हेलमेट पहना था उसके परखच्चे उड़ गए. घटना में घायल के सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
सड़क के किनारे खड़े वाहन बन रहे जानलेवा
आपको बता दें कि सड़क किनारे खड़े ट्रक हादसों का कारण बन रहे हैं. बावजूद इसके यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने का राग अलापने वाले सरकारी तंत्र नाकाम साबित हो रही है. ट्रैफिक के नियम में लापरवाही हादसे को सरेआम न्योता दे रही है. लेकिन उस पर नकेल कसने में परिवहन विभाग और ट्रैफिक नाकाम साबित हो रही है.
ढाबे और उद्योग बन रहे हादसों का कारण
बता दें कि सरायकेला- जमशेदपुर मार्ग पर आस- पास बहुत सारे ढाबे और उद्योग स्थापित है. ट्रक चालक नाश्ता करने लिए और अपनी बारी के इंतजार में ट्रक रोड पर ही खड़ी देते हैं. कई बार तो इनकी लाइन एक किलोमीटर से भी लंबी हो जाती है. यहां पर ट्रकों की कतार देखकर लगता है कि जैसे सड़क नहीं, बल्कि पार्किंग स्थल है. इन ट्रकों की वजह से यातायात प्रभावित होता है. यहां से गुजरते समय थोड़ी सी चूक होने पर हादसा हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस यदा कदा अभियान चलाती है मगर ट्रक चालकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
