सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत दुगनी के आदर्श कालोनी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात 12:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मृतक़ की पहचान नारायणपुर पंचायत के विजय गांव निवासी गुणाधर तिवारी के रूप में हुई है.


विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार को दुगनी में रह रहे उसके चचेरे भाई की शादी की रिसेप्सन पार्टी में गया था. रिसेप्सन पार्टी से रात को वह अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान आदर्श कालोनी के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क पर पड़े युवक को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन