सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत साप्ताहिक हाट बाजार में एक JH01BS 7400 संख्या की कार ने खरीदारी करने आए सुरेंद्र कुम्हार (60) और किशोर नायक (45) को टक्कर मार दी और चाईबासा की ओर फरार हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी गई. एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण सरायकेला के दो युवक वितेश चौधरी एवं प्रवीण राणा ने मानवता दिखाते हुए दोनो घायलों को अपनी स्कूटी से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने सुरेंद्र कुंभकार को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं किशोर नायक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार को शाम करीब 5 30 बजे की है.


घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुम्हार चक्रधरपुर के निवासी हैं. वे सरायकेला के आदर्श नगर कॉलोनी में अपने बेटे के साथ रहते हैं. वहीं घटना में घायल किशोर नायक खरसावां थाना अंतर्गत बुरुडीह गांव के निवासी हैं. उक्त दोनों घायल साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने गए थे. इसी दौरान चाईबासा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनो को टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना में घायल सुरेंद्र कुम्हार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
