सरायकेला: नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार जयंत घोषाल (48) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे की है.


विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार जयंत घोषाल गेस्ट हाउस कॉलोनी के निवासी हैं और डीसी ऑफिस में किसी विभाग में कार्यरत हैं. गुरुवार की शाम वे खरीदारी करने बाइक से सरायकेला बाजार गए थे. बाजार से घर लौटने के क्रम में कोर्ट मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में जयंत घोषाल के सिर और पैर में गभीर चोट आई है.

विज्ञापन