सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत हाट साई स्थित लक्ष्मी मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर डोमन मुंडा नमक पच्चीस वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह एकलव्य आवासीय विद्यालय परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चे को छोड़ने परीक्षा केंद्र जा रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगो की सहायता से घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया.घटना रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे की है.

मिली जानकारी के अनुसार डोमन मुंडा छोटा बंदी बरडीह का निवासी है. रविवार की सुबह वह अपने किसी परिचित के साथ उसके बच्चों को छोड़ने के लिए बाइक से सरायकेला के किसी परीक्षा केंद्र आ रहा था. लक्ष्मी मंदिर के समीप वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर कुछ सामान खरीदने के लिए सड़क पार करने लगा. इसी दौरान कांड्रा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने डोमन मुंडा को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में डोमन मुंडा के बाएं पैर की उंगली कट गई है.
सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराने से अधेड़ हुआ घायल
शनिवार की देर रात संजय के समीप सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन हाईवा से टकरा जाने से कदमडीहा जुरगुडिया निवासी बाइक सवार शरद चंद्र महतो (55) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया. घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
