सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार देर शाम करीब सात बजे के आसपास सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर संजय ग्राम के समीप सड़क किनारे खड़े एक ब्रेकडाउन हाईवा के पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार भीमसेन महतो (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को रोड एम्बुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार भीमसेन महतो भालूबासा गांव का निवासी है. वह है दुगनी के किसी पेट्रोल पंप पर काम करता है. शनिवार की शाम वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान संजय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की हेडलाइट आंखों में पढ़ने से सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन हाईवा को देख नहीं सका और उसकी बाइक खड़े हाईवा से टकरा गई. घटना में भीमसेन महतो के सर में गंभीर चोट आई है.
