सरायकेला Report By Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर पोडाडीह गांव के समीप एक स्कूटी के सड़क पर स्किट कर जाने से स्कूटी सवार अजीत उरांव (40) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के वक्त मौके पर मौजूद पीएलवी मोहन हांसदा ने एंबुलेंस को बुलाकर घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लेकर आए. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एमजीएम रेफर कर दिया. घटना शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे की है.


विज्ञापन
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अजीत उरांव सरायकेला थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव का निवासी है. वह गम्हरिया के किसी कंपनी में काम करता है. शनिवार को वह कंपनी से अपनी ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान पोडाडीह गांव के समीप उसकी स्कूटी फिसल गई.घटना में युवक के चेहरे और माथे पर गहरी चोट आई है.

विज्ञापन