सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर नंदीडीह के समीप रविवार की देर शाम घटी एक सड़क दुर्घटना में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो जेएच 05 सीडी- 2349 बिजली के खंभे से जा टकराई. जिसके बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे खेत में जा पलटी. जिसमें स्कार्पियो चालक रतन राम रवानी सहित सवार दीपू साहू, दीपक मुखी, मोहन सिंह, रविशंकर साहू और शुभम राणा गंभीर रूप से घायल हो गए.
तत्काल ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना कोलाबीरा टीओपी को दी गई. पुलिस द्वारा तुरंत एंबुलेंस बुला कर घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि उक्त स्कॉर्पियो सवार पूजा करने हाथी खेदा मंदिर गए हुए थे. वापस लौटने के क्रम में स्कॉर्पियो की अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा जाने के कारण उक्त सड़क दुर्घटना घटी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर स्कॉर्पियो को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि बसड़क दुर्घटना जिले के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है. सड़क दुर्घटना के कारण कई लोग असमय रहते काल के गाल में समा चुके हैं. फिर भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना बताया जाता है. कई सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट आदि नहीं लगाने की वजह से दुर्घटना घटी है. तो कहीं चालकों की लापरवाही के कारण भी दुर्घटना के शिकार हुए हैं, जिससे कइयों की मौत हो चुकी.
मात्र चालान करने तक ही सीमित पुलिस
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित यातायात के लिए जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने तक ही समिति है. सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों को जागरूकत करना जरूरी है.