सरायकेला Report By Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को दिन के करीब 11: 30 बजे कार संख्या JH11U- 6247 सवार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार युवती पूर्णिमा मुखी (25) का पैर टूट गया. कार पर डॉक्टर लोगो लगा हुआ था और उसपर एक महिला सवार थी जो खुद को सदर अस्पताल का चिकित्सक बता रही थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा कार सवार महिला को घायल युवती को सदर अस्पताल ले जाकर उपचार करवाने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद महिला ने घायल युवती को कार में बिठाकर सदर अस्पताल लेकर आ रही थी. अस्पताल पहुंचने से कूछ दूर पूर्व महिला चिकित्सक ने घायल युवती अपना मीटिंग बताकर बीच रास्ते में ही उतार दिया और कार लेकर चली गई.
घायल युवती के परिजनों ने रोड एंबुलेंस को सूचना देकर उसे बुलाया और युवती को सदर लेकर आए. अस्पताल के चिकित्सकों ने युवती को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम के लिए रेफर कर दिया. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार घायल युवती मानिकबाजार गांव की रहने वाली है. वह सरायकेला बाजार के किसी ब्यूटी पार्लर में काम करती है. मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे युवती अपने भाई के साथ बाइक से पार्लर जा रही थी. बाइक ने जैसे ब्लॉक मोड़ पर सरायकेला जाने के लिए मुख्य सड़क पहुंच तभी कांड्रा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी.