सरायकेला Report By Pramod Singh जिले के खरसावां थाना अंतर्गत बड़ाबम्बो पिताकलाम गांव के समीप गुरुवार देर शाम करीब 6:00 के आसपास एक ही दिशा में जा रहे दो बाइक के आपस में टकरा जाने से बाइक सवार अजय तांती (32) का पैर टूट गया. वहीं दूसरे बाइक पर सवार विजय सिंह दोंगो (27) और बागुन दोंगो (19) गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने अजय तांती को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. जबकि, घटना में घायल विजय सिंह दोंगो और बागुन दोंगो का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अजय तांती पिताकलाम गांव का निवासी है. गुरुवार की शाम वह बाइक से अपनी दीदी और भांजे को लाने बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन गया था. वहीं दूसरी ओर कूदाबेड़ा गांव निवासी विजय सिंह दोंगो और बागुन दोंगो बाइक से पिताकलाम की ओर जा रहे थे. अजय तांती अपनी दीदी और भांजे के साथ जैसे ही पिताकलाम गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे विजय सिंह दोंगो के बाइक की हैंडल अजय तांती के बाइक से टकरा गई और दोनो बाइक सवार नीचे गिर गए. घटना में अजय तांती का दाया पैर टूट गया. वहीं विजय सिंह दोंगो और बागुन दोंगो के चेहरे पर गहरी चोट आई है. घटना में अजय तांती की दीदी और भांजे को कोई चोट नहीं आई है.