सरायकेला Report By Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कोलढीपी के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति कानू लोहार (45) को एक अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे की है.
विज्ञापन
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कानू लोहार सामान खरीदने के लिए घर से बाहर सड़क पार दुकान की ओर गया था. सामान लेकर सड़क पार कर रहा था इसी दौरान सरायकेला से कांड्रा की ओर जा रहे एक अज्ञात बाइक ने कानू लोहार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल भिजवाया. घटना में कानू लोहार के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है.
विज्ञापन