सरायकेला Reoprt By Pramod Singh सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत कुदरसाई टर्निंग के समीप एक बाइक के पुलिया की रेलिंग से टकरा जाने से बाइक चला रहे युवक छोटन पूर्ति (18) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक के पीछे बैठा नाबालिक घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को उठाकर सदर अस्पताल सरायकेला लाया. जहां चिकित्सकों ने छोटन पूर्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं नाबालिग का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है. घटना में संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नुआगोड़ा गांव का रहने वाला है. सोमवार की रात करीब 10 बजे वह अपने एक नाबालिक दोस्त बबलू सोरेन के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने की बात कह कर घर से निकाला था. रात को घर वापसी के क्रम में कुदरसाई टर्निंग के समीप उनकी बाइक पुलिया की रेलिंग से टकरा गई. रात के करीब 2 बजे सरायकेला थाना को कुदरसाई टर्निंग के समीप दो बाइक सवार के गिरे होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो को सदर अस्पताल लाया.