सरायकेला/ Prmod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप कृषि विभाग के पास एक बाइक ने दूसरे बाइक को टक्कर मार दी जिससे विकास कुमार (41) का पैर टूट गया. घटना के बाद घायल को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
घटना शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार रांची के रहने वाले हैं. वे खरसावां के बेहरासाई में किराए के मकान में रहकर पीएचडी विभाग में वेंडर का काम करते हैं. शुक्रवार को वे किसी काम से अपनी बाइक संख्या JH22C- 2645 से उपायुक्त कार्यालय की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सरायकेला प्रखंड कार्यालय के कृषि विभाग के समीप कांड्रा की ओर से आ रहे बाईक संख्या JH05CV- 6984 सवार ने विकास कुमार की बाइक को टक्कर मार दी.
बाइक पर दो युवक और एक युवती सवार थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनो युवक और युवती के साथ उनकी बाइक को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहते थे, तभी युवती मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गई. कुछ देर बाद दोनो युवक भी बाइक लेकर फरार हो गए.