सरायकेला/ Pramomd Singh बुधवार देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास सरायकेला थाना अंतर्गत बिरसा चौक पर एक स्कूटी सवार अमित महतो (35) ने ट्रक ड्राइवर बीरबल साव (49) को टक्कर मार दी जिससे ट्रक ड्राइवर का पैर टूट गया. घटना के बाद दोनो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने ट्रक ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
वहीं स्कूटी सवार का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीरबल साव अपना ट्रक लेकर श्री सीमेंट कंपनी जा रहा था. बिरसा चौक पर अपनी गाड़ी खड़ी कर बादाम खरीदने के लिए नीचे उतरा था. वहीं दूसरी ओर अमित महतो अपनी पत्नी के साथ बच्चे को लेकर चिकित्सक को दिखाने गया था. चिकित्सक के यहां छोड़कर किसी काम से बिरसा चौक जा रहा था. इसी दौरान बादाम लेकर जैसे ही बीरबल साव ट्रक पर चढ़ने लगा तभी स्कूटी सवार अमित महतो अनियंत्रित होकर ट्रक ड्राइवर से टकरा गया जिससे ट्रक ड्राइवर का पैर टूट गया. घटना में अमित महतो के चेहरे पर चोट आई है.