सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज के समीप बीती रात घटी एक सड़क दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े बलकर गाड़ी में एक ट्रेलर की पीछे से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रेलर का चालक बाल- बाल बच गया. घटना के बाद बलकर गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया जबकि ट्रेलर को सरायकेला पुलिस ने जप्त करते हुए घटना की जांच में जुट गई है.
घटना सोमवार की देर रात करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज के समीप सड़क किनारे एक बलकर गाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान कांड्रा की ओर जा रहे ओडिसा नंबर OD09V- 0438 संख्या की एक ट्रेलर ने बलकर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में ट्रेलर का चालक बाल बाल बच गया जबकि घटना के तुरंत बाद बलकर का चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.