सरायकेला/ Pramod Singh गुरुवार तड़के 9:45 बजे के आसपास सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर नियोजनालय के सामने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक दिव्यांग व्यक्ति का स्टिक बाइक के पहिया में फंस जाने से बाइक सवार सावन सोय (40) गिरकर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार सावन सोय हेस्सा गांव का निवासी है और वह रोजगार सेवक का काम करता है. गुरुवार की सुबह वह उपायुक्त कार्यालय की ओर से सरायकेला बाजार जा रहे थे. इसी दौरान नियोजनालय के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे एक दिव्यांग की छड़ी सावन सोय की बाइक के पहिए में फंस गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. घटना में सावन सोय का सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है. घटना में दिव्यांग व्यक्ति को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.