सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कोलढिपी के समीप दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार करण बास्के (26) एवं उपेन सरदार (27) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमे करण बास्के की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनो घायलों को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया. जहां से चिकित्सकों ने करण बास्के को एमजीएम रेफर कर दिया.
घटना गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार करण बास्के एवं उपेन सरदार दोनों गम्हरिया के दुग्धा गांव के निवासी हैं. गुरुवार को सीनी में करण बास्के के भाई के लड़के का जन्मदिन था. करण अपने दोस्त उपेन के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से सीनी जा रहा था. इसी दौरान कोलढीपी के समीप विपरित दिशा से आ रहे एक अज्ञात बाइक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.