सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कांकड़ा मोड़ के समीप सरायकेला से दुगनी पुलिस लाइन जा रहे आरक्षी पुनाई तिर्की (37) की बाइक को विपरित दिशा से आ रही अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में आरक्षी का दांया पैर टूट गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल आरक्षी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरक्षी को एमजीएम रेफर कर दिया.
विज्ञापन
घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी पुनाई तिर्की दुगनी पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं. शुक्रवार को किसी काम से सरायकेला आए थे. दोपहर के समय वापसी के दौरान कांकड़ा मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी की बाइक को टक्कर मार दी और मौके से भागने में कामयाब रहा.
विज्ञापन