सरायकेला: सरायकेला- चाईबासा मुख्य मार्ग पर पांड्राशाली थाना अंतर्गत सांगाजाटा टोल प्लाजा के समीप मंगलवार देर रात घटी एक सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के टंडवा बलरामपुर निवासी रमेश मौर्या और चाईबासा के भोया निवासी दिनेश मेलगांडी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक के खलासी रमेश मौर्या टोल प्लाजा के समीप ट्रक खड़ी कर अपने ड्राइवर के साथ रोड क्रॉस कर चाय पीने जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने रमेश मौर्या को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें नशे में धुत्त बाइक चला रहा दिनेश मेलगांडी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा दोनों को ही जमशेदपुर एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि भोया निवासी दिनेश मेलगांडी पूरी तरह से नशे में धुत्त था. इसके अलावा उसके पॉकेट में शराब की एक बोतल थी. जो घटना में टूटने के साथ ही दिनेश के जांघों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी थी.