सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- राजनगर मार्ग पर सासन गांव के तालाब के समीप मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक हृदय विदारक घटना घटी. घटना में एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार दो युवकों ने सड़क किनारे खेलती हुई एक तीन वर्षीय बच्ची को टक्कर मारी फिर साक्ष्य छुपाने की नियत से उसे हाथ से पकड़कर 50 मीटर दूर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए और रास्ते में ही फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है. घटना के बाद बच्ची के परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सासन गांव के सूरज देवगम की तीन वर्षीय पुत्री अनाया देवगम गांव के तालाब किनारे बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी सरायकेला से तितिरबील की ओर जा रही एक अज्ञात तेज रफ्तार स्कूटी ने बच्ची को टक्कर मार दी. स्कूटी पर दो युवक सवार थे. स्कूटी से टकराने के बाद बच्ची वहीं गिर कर घायल हो गई. घटना के बाद स्कूटी सवार दोनो युवकों ने सबूत मिटाने की नियत से घायल बच्ची का पैर पकड़ लिया और उसे सड़क पर पीठ के बल घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक ले गए और राधा स्वामी सत्संग व्यास के समीप उसे सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बच्ची के साथ खेल रहे दूसरे बच्चों ने इसकी सूचना घायल बच्ची के परिजनों को दी जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया. घटना में बच्ची के पीठ की चमड़ी और सिर के पीछे का भाग पूरी तरह छिल गया और हड्डी और मांस नजर आने लगा.