सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव के समीप बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार गौतम पटनायक (27) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे की है.

विज्ञापन
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गौतम पटनायक सरायकेला का निवासी है. शनिवार की सुबह वह किसी काम से बाइक से गोविंदपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे यह घटना घटी. घटना में घायल के चेहरे और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है.

विज्ञापन