सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कांकड़ा मोड़ के समीप दो स्कूटी सवारों के आमने- सामने की टक्कर हो जाने से दोनो स्कूटी सवार सोमेन रॉय (36) और रामनाथ सरदार (26) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सोमेन रॉय को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया वहीं रामनाथ सरदार का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सोमेन रॉय मधुपुर गांव का निवासी हैं. उनका बच्चा सरायकेला के किंडर गार्डेन स्कूल में पढ़ाई करता है. सोमवार को सोमेन अपने बच्चे को स्कूल से घर लाने के लिए स्कूटी से सरायकेला जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार हांथीटांड गांव निवासी रामनाथ सरदार की स्कूटी अनियंत्रित होकर सोमेन रॉय की स्कूटी से टकरा गई जिससे दोनो स्कूटी सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रोड एंबुलेंस को दी और दोनो घायलों को सदर अस्पताल भेजा. घटना में सोमेन रॉय को गंभीर चोट आने के कारण एमजीएम रेफर कर दिया गया. वहीं रामनाथ सरदार के चेहरे पर गंभीर चोट आई है जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.