सरायकेला/ Pramod Singh बुधवार देर रात कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर दुगनी स्थित जियो पेट्रोल पम्प के पास स्कूटी और ट्रक में जोरदार टक्कर होने से स्कूटी सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
विज्ञापन
जहां इलाज के क्रम में एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हरेंद्र कुंकल के रूप में हुई है. मृतक सीआरपीएफ के जवान बताए जा रहे हैं, जो जमशेदपुर के मानगो के रहनेवाले थे. उधर गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
विज्ञापन