कुकड़ू: सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह निवासी विकास ठाकुर उर्फ किरीटी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कोल्हान संयोजक बनाया गया है. रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग का रामगढ़ के राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में समापन हुआ. जिसमें किरीटी ऊर्फ विकास ठाकुर को कोल्हान विभाग का विभाग संयोजक बनाया गया.
विकास ठाकुर को संयोजक बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.विदित हो कि विकास ठाकुर इससे पूर्व नगर ईकाई, महाविद्यालय ईकाई, जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे पदों पर रहते हुए कुशलता से कार्यों का निर्वहन कर चुके हैं. उनके इन्हीं कार्यों का अवलोकन के आधार पर उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोल्हान के विभाग संयोजक का दायित्व दिया गया है. श्री ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो हमेशा समाज एवं छात्र के हर समस्याओं पर सबसे पहले अडिग रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं विद्यार्थी परिषद के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा और कोल्हान विभाग का विभाग संयोजक बनाया. कहा की मैं दायित्ववो का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा एवं यथासंभव हर एक विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा.
Exploring world