सरायकेला/ Pitambar Soy सिदो- कान्हू पार्क में सोमवार को आम आदमी पार्टी की सरायकेला विधानसभा अध्यक्षा सावित्री मार्डी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक गोष्ठी आयोजित की जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आप पार्टी के कोल्हान प्रभारी मनीष कुमार डेनियल इस सभा के मुख्य अतिथि रहे. इस गोष्ठी में पार्टी के कामकाज की समीक्षा की गई तथा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपने कार्य से संबंधित प्रोग्रेस- रिपोर्ट प्रस्तुत किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष डेनियल ने आगे की कार्य- योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ग्राम प्रवास करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आने वाला कल आम आदमी पार्टी का है तथा अरविंद केजरीवाल ही देश के एकमात्र भविष्य निर्माता हैं. सावित्री मार्डी ने अपने कार्यकर्ताओं को कुछ नई जिम्मेदारियां दी तथा हर पंचायत में बूथ कमिटी का गठन जल्द से जल्द करने को कहा. इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती मार्डी ने कहा कि सरायकेला के गांव- गांव में पार्टी की पहचान बन गई है तथा लोग केजरीवाल की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं. जिले का आदिवासी समाज भी झारखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार देखना चाहता है. अतः हमें लोगों तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं की संख्या को और बढ़ानी चाहिए. सभा को राजबान सिंह व रामचंद्र मार्डी ने भी संबोधित किया. मनीष डेनियल व सावित्री मार्डी के अलावा इस मीटिंग में मुख्य रूप से हरिपदा मुर्मू, गोलाराम लोवादा, रामकृष्ण मुंडरी, संदीप कुमार तापे, सतीश तापे, लंबू सोय, मोहेस्वर उरांव, सोरोज महली, मनमोहन महली, लखन सुरेन, राबिन कुरली, नंद गोप, मेघनाथ कुरली, सुभाषिनी सरदार आदि उपस्थित रहे.
देखें video