सरायकेला: नौवें राउंड के मतों की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली से 35493 मतों से आगे चल रहे हैं.

विज्ञापन
नौ राउंड की समाप्ति के बाद चंपाई सोरेन को कुल 88610 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं गणेश महाली को 53117 मत मिले हैं तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी प्रेम मार्डी है, उन्हें कुल 19673 मत मिले हैं.

विज्ञापन