सरायकेलाः गुरुवार से नौवीं बोर्ड की दो दिवसीय परीक्षा शुरू हुई. इसके तहत नौवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों ने पहली पारी में हिंदी एवं अंग्रेजी तथा दूसरी पारी में गणित और विज्ञान की परीक्षा दी.
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नौवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल नामित 2841 परीक्षार्थियों में से 2743 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसके तहत परीक्षा केंद्र वार्ष्णेय + 2 उच्च विद्यालय सीनी में 285 में से 282, बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में 260 में से 255, मध्य विद्यालय बड़बिल में 181 में से 173, नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला में 745 में से 730, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में 488 में से 411, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में 300 में से 289, राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायकेला में 224 में से 213 तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में 408 में से 390 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन