सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे चल रहे हैं.
विज्ञापन
आठवें राउंड की समाप्ति के बाद चंपई सोरेन को कुल 82681 मत प्राप्त हुए हैं जबकि गणेश महाली को 43576 मत मिले हैं. तीसरे स्थान पर जेएलकेएम के तरुण मार्डी हैं. उन्हें कुल 18046 मत मिले हैं. मतों की गिनती जारी है.
विज्ञापन