Saraikela:- कुचाई के ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर बारूहातु पंचायत के सूरसी ग्राम में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र को गलत तरीके से मरांगहातु पंचायत के सुरसीबेड़ा में बनने का आरोप लगाया है। इस संबंध में डीसी को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की जांच करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बारूहातु पंचायत के सूरसी में जमीन का चयन उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए किया गया था,परंतु संवेदक द्वारा मरंगहातु पंचायत के सूरसीबेड़ा के निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में सूरसी व तोडांगडीह मौजा के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने में परेशानी होगी। ग्रामीणों ने मांग किया है कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सुरसी में ही किया जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक वीडियो व प्रमुख को भी सौंपी गई है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से। बारूहातु के पंचायत कार्य समिति के प्रधान मान सिंह मुंडा, पंचायत समिति सदस्य मोहन सिंह मुंडा, मुखारी सिंह मुंडा, लाल सिंह मुंडा, सुनील सिंह, एतवा मुंडा, सोहन सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, अर्जुन मुंडा, लक्ष्मण, मुंडा, नंदकिशोर, मनोज मुंडा आदि से हस्ताक्षर