सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के कदमडीहा गावं में गुरुवार को लगभग 07 फीट लंबा अजगर निकला. जहां गांव में अजगर सांप निकलने की सूचना मिलते ही आसपास के घरों में रहने वाले सभी लोगों में दहशत फैल गयी. हालांकि गांव में अजगर सांप निकलने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण सांप को देखने के लिए उमड़ पड़े. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग एवं सांप पकड़ने वाले राजा बारिक नामक एक व्यक्ति को दी. सूचना मिलते ही राजा बारिक तत्काल गांव पहुंच गए. बता दें, कि राजा बारिक के गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं काफी मशक्कत के बाद राजा बारिक द्वारा रेस्क्यू कर सांप को पकड़ लिया गया. जिसके बाद पकड़े गए अजगर सांप को निकट के जंगल में ले जाकर एक सुरक्षित जगह में छोड़ दिया गया. वहीं गांव के सभी ग्रामीणों ने राजा बारिक की काफी सराहना की है एवं उन्हें धन्यवाद दिया.
Exploring world