सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड छात्र यूनियन के आह्वान पर सोमवार को राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर छात्र- छात्राओं ने प्रदर्शन किया. इधर सरायकेला उपायुक्त कार्यालय पर भी छात्र नेता प्रकाश महतो के नेतृत्व में युवाओं ने 60- 40 नियोजन नीति खिलाफ एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं के हाथों में 60- 40 नियोजन नीति नाय चलतो, ओबीसी को आरक्षण देना होगा एवं राज्य सरकार के विरोध मे स्लोगन लिखी तख्तियां थी.
इनलोगों ने राज्य सरकार के नियोजन नीति पर जमकर भड़ास निकाली. छात्र नेता प्रकाश महतो ने कहा कि राज्य द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार की ओर से मुकम्मल नियोजन नीति नही बन पा रही है. जिस कारण यहां होने वाले भर्ती में दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों को मौका मिल रहा है. राज्य में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय नौकरियों में राज्य के युवाओं को स्थानीयता का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि नियोजन नीति राज्य की ज्वलंत समस्या बनी हुई है. लेकिन अब तक बनी सरकारे व यहां के राजनीतिक दल इस ज्वलंत समस्या का समाधान नही चाहती है.
सूरज महतो ने कहा कि राज्य के युवाओं के हित को ध्यान में रखकर नियोजन नीति बनानी चाहिए. इस नियोजन नीति से झारखंड राज्य के युवा खुश नहीं है. इसे हटाकर झारखंड के युवाओं के हित में नियोजन नीति बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ हमलोग झारखंड सरकार के विरोध में तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. जब तक यह सरकार इस नियोजन नीति को रद्द कर यहां के युवाओं के हित में नियोजन नीति नहीं बना लेती है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को इस नियोजन नीति को हटाकर 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लानी चाहिए, ताकि झारखंड के युवाओं को रोजगार मिल सके.