सरायकेला: योग विकास समिति के केन्द्रीय आयोजक समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का महाअभियान चलाया गया था. इसके तहत योग विकास समिति के योग शिक्षको द्वारा 21 दिनो तक सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें लोगो को 13 सूर्य नमस्कार योगा कराया गया. सूर्य नमस्कार महाअभियान के सफल व सराहनीय सहभागिता को लेकर केन्द्रीय आयोजक समिति द्वारा योग शिक्षको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले योग शिक्षको में मुख्य योग शिक्षक देबु डे, योग शिक्षक अनित रंजन मुर्मू, पहलवान पुष्टि, आनंद महतो, अजय मार्डी, आलोक ठाकुर, अजीत कवि, बांकेबिहारी महतो, आरती महतो, पुष्पा महतो, गोकुल मार्डी, गुरुचरण उरांव, जेके शर्मा, मो दिलदार, मनोहर लाल बारीक, निर्मल दास, पिनाकी रंजन पति, संतोष गोराई, सरिता देसाई, सर्वानंद, सुरेश उरांव, अंजु थापा, भानू छत्री, प्रभाकर महतो व सरिता महतो शामिल है.


