सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के टांगरजोड़ा गांव में गुरुवार को खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. ये सब इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड के मुहिम से संभव हो सका है.
आपको बता दें कि राज्य में एक ओर जहां कोरोना महामारी से पूरा सिस्टम दो- चार कर रही है. वहीं राजनगर के टांगरजोड़ा गांव की बड़ी आबादी कोरोना महामारी के अलावा बूंद- बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर थी.
हमने बुधवार को अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुए टांगरडीह गांव की समस्या से अपने दर्शकों के अलावा स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री चंपई सोरेन का ध्यान आकर्षित कराया था.
इसको लेकर हमने सोशल साइड का भी सहारा लिया था. जिस पर मंत्री चंपई सोरेन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने का फरमान जारी किया था.
हमारे इस मुहिम का 24 घंटे के भीतर राजनगर के टांगरडीह गांव में देखने को मिला. जहां गुरुवार दोपहर चिलचिलाती धूप के बीच पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर गांव के खराब पड़े नलकूपों एवं चापाकल ओं की मरम्मत में जुटे हुए हैं. विभाग की सक्रियता को देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
आपको बता दें, कि इस गांव में लगभग डेढ़ सौ घरों के लगभग एक हजार ग्रामीण शुद्ध पानी के लिए सुबह 3:00 बजे से लेकर देर रात 11:00 बजे तक जद्दोजहद करते नजर आ रहे थे.
बेबसी ऐसी कि ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चियां तालाबों और पोखरों का पानी पीने को विवश थे. इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड माननीय मंत्री चंपई सोरेन एवं विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करता है. साथ ही हमारे अभियान से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े तमाम सोशल वर्करों का भी हम शुक्रिया अदा करते हैं.