सरायकेला: सरायकेला के भेलाइडीह में रविवार को गौड़ सेवा संघ का 31 वां संकल्प दिवस मनाया गया. कोविड गाइडलाइन के बीच आयोजित कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी व सदस्यो ने सामाजिक एकता बढ़ाते हुए समाज के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज का झंडोत्तोलन कर किया गया. इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस, गौड़ सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व देवीलाल प्रधान व पूर्व जिला अध्यक्ष स्व चैतन्य महाकुड़ के तस्वीर पर मार्ल्यापण व श्रद्वासुमन अर्पित किया गया. सामाजिक परिचर्चा करते हुए समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा अपने भाषा संस्कृति के संरक्षण व विकास पर ही समाज का विकास संभव है. उन्होने समाज के लोगो से अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के साथ ओडिया भाषा के पठन पाठन कराने की बात कही. उन्होंने समाजिक एकता पर बल देते हुए कहा हमें अपने राज्य में सामाजिक एकता कायम करनी होगी. बारीक ने समाज के विकास व नई दिशा देने के लिए युवाओं को आगे बढ़ने की बात कही. समाज के महासचिव पितोवास प्रधान ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एकता व उच्च शिक्षा पर बल दिया. उन्होने कहा समाज के सभी लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे. कार्यक्रम को समाज के उपाध्यक्ष हरेकृष्णा प्रधान, चीनीवास प्रधान, कृष्णा कुमार प्रधान, नागेश्वर प्रधान, बलराम प्रधान, अशोक गौड़ व नेबु प्रधान समेत अन्य ने संबोधित करते हुए समाज के कुरीतियो को दूर करने की अपील करते हुए समाज के विकास में सहभागी बनने की बात कही. संकल्प दिवस पर समाज के वरीय बुद्विजीवियो को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन केशव प्रधान ने किया. मौके पर गौरीशंकर प्रधान, भास्कर महाकुड़, मायाधर बारीक, अभिमन्यु गोप, काशीनाथ प्रधान, मनोज गौड़, विष्णु प्रधान, दीपक प्रधान, उपेंद्र प्रधान, दुर्योधन प्रधान, हेमसागर प्रधान व जगन्नाथ प्रधान समेत समाज के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे.
Tuesday, January 28
Trending
- sonua-republic-day-sports सोनुआ: महुलडीहा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ranchi-police-success रांची: कोयला व्यापारी की चाकू मार कर हत्या मामले में चार गिरफ्तार; हत्या की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
- saraikela-mining-task-force-meeting सरायकेला: जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक संपन्न; बोले डीसी- किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण नहीं हो
- gamharia-big-incident गम्हरिया: टायो कॉलोनी के आवासीय परिसर में बड़ा हादसा; दो फ्लैट हुआ जमींदोज
- lohardaga-suicide-case लोहरदगा: प्रेमिका के घर फंदे से झूलता मिला नाबालिग प्रेमी का शव; परिजनों ने काटा बवाल
- jharkhand-giridih-big-incident गिरिडीह: सीमेंट लदे ट्रक ने मासूम समेत चार लोगों को रौंदा; चारों की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग; किया रोड जाम
- adityapur-indefinite-strike आदित्यपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ फूटा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का आक्रोश; हरिजन और अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
- giridih-big-crime गिरिडीह में बड़ी घटना; घर में सो रहे परिवार को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया; एक महिला की मौत; कई गंभीर