सरायकेला: राज्य सरकार द्वारा मिले निर्देश के आलोक मे शत- प्रतिशत टीकाकरण को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित कोविड टीकाकरण अभियान, हर घर दस्तक एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किए जा रहे कोविड टीकाकरण की प्रखंड वार समीक्षा कर वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए.
26 जनवरी तक देश में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के आलोक में राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी तक राज्य के हर जिले को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य प्राप्त है. उपायुक्त ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए विशेष टीमों का गठन कर टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने पर बल दिया. उन्होंने 15 दिसंबर से युद्ध स्तर पर टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति की दिशा में कार्य करने का दिशा- निर्देश दिया. उन्होने कहा, कि प्रत्येक पंचायत व गांव मे विशेष शिविर आयोजित कर इस अभियान को सफल बनाएं साथ ही प्रति ग्राम लाभुकों की संख्या एवं टीके की संख्या की सूची तैयर करने एवं प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार कर सभी लाभुकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे आ कर टीका अवश्य लगवाए. इस अभियान मे एएनएम, सहिया, सेविका एवं सहायिका का भरपूर सहयोग प्राप्त करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने के लिए रणनीति तैयार कर शत- प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने की ओर इंगित किया. डीसी ने कहा कि जहा भी टीकाकरण कम हुआ है वहा टीका सभा का आयोजन कर माईक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण सुनिश्चित करे. साथ ही डिस्ट्रिक लेवल कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने चांडिल एवं कपाली में कोविड वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा इसका निरीक्षण उपायुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को करने का निर्देश मिला है. उन्होंने वैक्सीनेशन का डाटा कोविड पोर्टल एवं सरकार आपके द्वार पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इसका निरीक्षण शनिवार एवं रविवार को किया जायेगा.