जय श्री राम का गगनभेदी उद्घोष कर हजारों की भीड़ का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करनेवाले भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित काशीनाथ झा अब इस दुनिया में नहीं रहे. पंडित काशीनाथ झा की मौत की खबर मिलते ही कोल्हान में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
आजीवन भाजपा के सिपाही रहे पंडित काशीनाथ झा अपने पीछे दो पुत्र, पुत्रवधु सहित पोते- पोतियों का भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं. मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहनेवाले पंडित काशीनाथ झा का जीवन बेहद ही सादगी भरा रहा. भाजपा के लिए समर्पित स्वर्गीय झा अपनी खास शैली में जय श्री राम नाम का उद्घोष करने के कारण उनकी पार्टी में अलग छवि रही थी.
स्वर्गीय काशीनाथ झा विश्व हिंदू परिषद आदित्यपुर मंडल के पहले अध्यक्ष एवं आदित्यपुर मंडल भाजपा के भी पहले अध्यक्ष थे. कार सेवक के रूप में भी इन्होंने योगदान दिया था और बाबरी विध्वंस में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. 5 साल पहले ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
3 साल पूर्व पत्नी के निधन के बाद वे बीमार रहने लगे थे. इधर 2 महीने से उनकी तबीयत में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही थी. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.