विज्ञापन
Seraikella:- खरसावां पखंड अंतर्गत बुरुडीह गांव के पास बंद पड़े अभिजीत कंपनी में चोरी करने घुसे दो लोगों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. साथ ही कंपनी में चोरी के नियत से घुसे तीन – चार अन्य लोग भागने में सफल रहे. खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने बताया कि सोमवार को अहले सुबह बंद पड़े अभिजीत कंपनी में सामानों की चोरी करने के दौरान दो पकड़े गये , जबकि तीन – चार लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने सरायकेला के टिमनिया गांव के मुकेश लोहार ( 27 ) व राकेश लौहार ( 25 ) को गिरफतार कर लिया है.
विज्ञापन