विज्ञापन
सरायकेला- सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत खरकाई ब्रिज के समीप न्यूज 11 भारत सरायकेला के रिपोर्टर सुनील कुमार गुप्ता की डस्टर गाड़ी संख्या JH05 AY- 7070 में अचानक आग लग गई. वैसे आनन-फानन में चालक और गाड़ी में बैठे सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र ने किसी तरह आग पर काबू पाया. ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है कि आग ने विकराल रूप अख्तियार नहीं किया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जाता है, कि सुनील कुमार गुप्ता बीमार हैं, और उनका इलाज मर्सी अस्पताल में चल रहा है. अपने पुत्र को दवा लाने सुनील गुप्ता ने मर्सी अस्पताल भेजा था. इसी दौरान लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. फिलहाल डस्टर के शोरूम को इसकी जानकारी दे दी गई है.
विज्ञापन