सरायकेला:- सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह रफ्तार का कहर टूटा और झारखंड एक्सलरेटेड रोड डेवलपमेंट कंपनी (जेआरडीसीएल) के आधा दर्जन मजदूरों को अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी आदित्यपुर के पान दुकान चौक पर अपनी चपेट में ले लिया वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है कि मजदूर ट्रेलर के नीचे आने से बच गए लेकिन ट्रेलर के जोरदार टक्कर व धक्के से सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सभी को पुलिस ने टीएमएच में भर्ती कराया है। सभी मजदूर आधी रात से सड़कों पर रबर स्ट्रिप बनाने का काम कर रहे थे. घटना सोमवार सुबह साढ़े 3 बजे की है.
अनियंत्रित ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रेलर एन एल -ओ 20- 8235 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में रोड निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड सत्य प्रमुख ने थाने में लिखित रूप से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल मजदूरों में 5 हजारीबाग के पेटरवार के रहनेवाले हैं, जबकि एक मजदूर बहरागोड़ा का निवासी है.अ