खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला तैराकी संघ के वार्षिक बैठक में सत्र 2023- 26 तक के लिए जिला संघ का पुनर्गठन किया गया. झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के निर्देशानुसार खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित खिलाड़ियों, संगठन के सदस्यों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति में सबसे पहले जिला तैराकी संघ के पूर्व अध्यक्ष सह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय विश्वनाथ रथ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
ज्ञात हो कि कोविड-19 के कारण स्वर्गीय रथ का निधन हो गया था. एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनके निधन के पश्चात रिक्त हुए अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से समाजसेवी सह डीएसए के मानद सदस्य राजेश कुमार साहू को जिला तैराकी संघ का अध्यक्ष बनाया गया. सचिव मोहम्मद दिलदार ने शॉल उड़ाकर श्री साहू को शुभकामनाएं दी. मौके पर श्री साहू ने कहा कि सरायकेला- खरसावां की धरती खेल एवं कला के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रिम पंक्ति पर स्थान रखता है. आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा व अवसर मिले इसके लिए राज्य सरकार के साथ- साथ संघ का भी विशेष योगदान रहेगा.
तैराकी प्रैक्टिस के लिए उन्होंने शीघ्र ही जिला में एक स्विमिंग पूल स्थापना करने की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया. इस अवसर पर वर्ष 2022 में राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले 15 एवं मेडल जीतने वाले 5 जूनियर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौैरान मुख्य रूप से सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, अशोका इंटरनेशनल के निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्रशिक्षक सुदामा सिंहदेव, बलराम महतो, संजय सुंडी एवं बालक बालिका वर्ग के तैराकी के खिलाड़ी उपस्थित थे.