सरायकेला: जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि ने कार्ड धारियों को ससमय खाद्यान्न वितरण नहीं करने पर ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत टीकर के जन वितरण प्रणाली की दुकानदार प्रदीप महिला मंडल को निलंबित कर दिया है. जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत टीकर स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रदीप महिला मंडल पर कार्ड धारियों ने शिकायत की, कि उन्हें समय पर खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाता है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया था. जांच उपरांत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दिए गए अनुशंसा के आलोक में प्रदीप महिला मंडल टीकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को निलंबित करते हुए उनके संपूर्ण आवंटन को गांधर्व सिंह बाबू जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के साथ अगले आदेश तक संबद्ध किया गया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया है, कि आवंटन का उठाव एवं प्रदीप महिला मंडल जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के अवशेष खाद्यान्न को गंधर्व सिंह बाबू जन वितरण प्रणाली दुकानदार को तत्काल उपलब्ध कराते हुए अविलंब वितरण करना सुनिश्चित करें.


