अगस्त माह में राज्य स्तर पर सर्वाधिक रक्त संग्रह करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला- खरसावां को सम्मानित किया गया. राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी रांची द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवाधिदेव चटर्जी को मोमेंटो देकर और विभाग के सचिव बीपी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की इस उपलब्धि पर उपायुक्त अरवा राजकमल से रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवाधिदेव चटर्जी ने मुलाकात की. मोके पर उपायुक्त ने चटर्जी सहित उनके पूरे टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी. साथ ही राज्य स्तर पर सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन करने के लिए उपायुक्त ने पूरी टीम का धन्यवाद किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने टीम से एकजुटता के साथ जन भावना के लिए सहयोग के उद्देश्य से कार्य करने की अपील की. जानकारी हो कि अगस्त माह में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सात ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर राज्य में सर्वाधिक 288 यूनिट ब्लड संग्रह करने का गौरव हासिल किया है.

