देवघर: विधानसभा चुनाव के ठीक पहले झामुमो को संथाल परगना में तगड़ा झटका लगा है. जहां बरहेट से चुनावी मैदान में उतरे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सनसनी फैला दी है. रविवार को देवघर में आयोजित एक कार्यक्रम में संथाल परगना के सभी 14 विस के प्रत्याशियों की मौजूदगी में दर्जनों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. इस अवसर पर झारखंड भाजपा के विधानसभा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.
मालूम हो कि मंडल मुर्मू वीर शहीद सिदो- कान्हू के छठे वंशज हैं. साथ ही बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक भी, मगर एन मौके पर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन ने मुझे प्रस्तावक क्यों बनाया मुझे नहीं मालूम. मैने उसे स्वीकार किया लेकिन प्रस्तावक बनने के बाद मुझे जो हक मिलना चाहिए वो नहीं मिला. जो सम्मान मिलना चाहिए वो नहीं मिला. इसलिए में भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया हूं. आगे उन्होंने कहा कि मैं शहीद परिवार का वंशज हूं और संथाल परगना में भाजपा को जिताने के लिए काम करूंगा.
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिसवा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर मैं उसके विरोध में बोलता हूं जिसको लेकर जेएमएम मेरे खिलाफ लिख रहे हैं जो गलत है. जेएमएम अगर बांग्लादेशी घुसपैठियों को स्पोर्ट करेंगे तो उसकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन ही समाप्त हो जाएगा. इसलिए उसे मेरा साथ देना चाहिए. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव एक विधायक चुनने का नहीं झारखंड बचाने का चुनाव है. झारखंड की डेमोग्राफी जो बदल रही है उसे रोकने का चुनाव है, और मंडल मुर्मू जो बीजेपी में शामिल हुए हैं वो चुनाव प्रचार के लिए नहीं वो शहीद परिवार के वंशज हैं और भारतीय जनता पार्टी को शहीद परिवार का आशीर्वाद मिल गया है. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मंडल मुर्मू ने बीजेपी की सदस्यता ली है. वो शहीद परिवार से आते हैं. पढ़े- लिखे हैं अपने क्षेत्र में बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर उन्होंने यह कदम उठाया है. भाजपा में मंडल मुर्मू का स्वागत करते हैं और इसका लाभ भी हमें इस चुनाव में मिलेगा.