पटमदा: पटमदा प्रखंड के कुमीर सबर टोला में शुक्रवार को टुसू पर्व के मद्देनजर संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक दर्जन सबर परिवारों के बीच कंबल, वस्त्र व चूड़ा गुड़ का वितरण किया गया.
विज्ञापन
फाउंडेशन के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मनसाराम पावरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टुसू पर्व एक महीने तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. विलुप्त प्राय आदिम जनजाति के लोग भी मकर संक्रांति के मौके पर नये वस्त्र धारण करते हुए परंपरा का निर्वाह कर सकें इसलिए बच्चों के बीच नया वस्त्र का वितरण किया गया.
इस दौरान संस्कृति फाउंडेशन की अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती, सह सचिव सोमा चटर्जी, सरपंच रेनापुर पूर्ति, पुटुलाल महतो, राजेश पात्रो, रमेश सबर, साई चरण सबर व निर्मल महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
video
विज्ञापन