खरसावां : खरसावां मुख्यालय सभागार में पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिये डेटा संग्रह को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जमुदा ने की. कार्यशाला में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, गोवर्धन, महिला माहवारी, सुरक्षा प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रबंधन आदि विषयों पर ग्राम स्तर पर सर्वे कर ग्राम स्वच्छता की योजना बनाने की विस्तार से जानकारी दी गई.
बीडीओ ने किया जागरुक
प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि स्वच्छता कार्य को गंभीरता पूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे. अपने क्षेत्रों में गंदगी को हटाकर पुण्य का भागी बने एवं बेहतर कार्य पारदर्शिता पूर्वक करना सुनिश्चित करें. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अश्वनी सरदार, प्रखंड समन्वयक जियाउल हक ने विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि कार्य योजना तैयार कर विभाग को एक सप्ताह के अंदर भेजी जाएगी.
ये थे मौजूद
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से सभी मुखिया, सभी पंचायत की जलसहिया, पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक, पदाधिकारी मनरेगा पंचायत समिति सदस्य अजीत प्रधान आदि मौजूद थे.