सरायकेला:(Rasbihari mandal) संयुक्त सनातन गौरक्षा वाहिनी महिला मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर अष्टमी राय ने वाहिनी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ज़ीशान चौहान सहित वाहिनी के तमाम उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.
रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की बागडोर संभालना निश्चित तौर पर मेरे लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक पल है. वाहिनी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेवारी दी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगी. मैंने शुरू से ही लगातार सनातन संस्कृति और गौरक्षा के लिए समर्पित ढंग से कार्य किया है. संभवतः इसी वजह से मुझे प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने का सुअवसर मिला. नई जिम्मेदारी को संभालने के लिए विशेष रूप से उत्सुक और उत्साहित हूं. बहुत जल्द संगठन विस्तार की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रदेश कमिटी अपने काम में लग जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सनातन संस्कृति न केवल भारतवर्ष बल्कि समूचे विश्व में व्याप्त मानव समाज की बुनियाद है.
कालांतर में आधुनिकता और दमनकारियों के कुत्सित प्रयासों से मनुष्य बीच में थोड़ा सा दिग्भ्रमित ज़रूर हुए लेकिन आखिर कबतक अपनी विरासत से अछूते रहेंगे. आज़ के दौर में एक बार पुनः संपूर्ण विश्व सनातन संस्कृति की महत्ता को समझते हुए उसकी पुनर्स्थापना की ओर एकजुट होकर बढ़ रहा है. एक सीमित अधिकार क्षेत्र के भीतर कार्य करते मैं भी विश्व की सबसे पुरातन संस्कृति की रक्षा एवं गौरक्षा के उद्देश्यों को पूर्ण करने को प्रतिबद्ध हूं. युवा वर्ग से अपील है कि अपने को सनातन संस्कृति से विमुख न होने दें और खुद को गर्व के साथ सनातनी प्रहरी के रूप में प्रस्तुत करें. आने वाले समय में सनातन संस्कृति पूरी दुनिया में मानव समाज का नेतृत्व करते हुए अपना परचम लहरायेगा.