जमशेदपुर: शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था समाधान ने अपने 7 वें स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को शहर के दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया. जुगसलाई रतन बाग में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा पूनम विग ने की.
कार्यक्रम का संचालन हरजीत कौर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वीणा खीरवाल ने किया. इस दौरान बागबेड़ा के दो दिव्यांग अनिल ठाकुर और बबलू मैती को समाधान ने ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही समाज की असली सेवा है. सामाजिक संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाना और उनकी सेवा करना आत्मीय शांति प्राप्त कराती है. अध्यक्ष पूनम विग ने कहा कि अपनी 7 वी वर्षगांठ पर संस्था आज से कार्यक्रम की शुरुवात कर रही है. 16 अप्रैल को संस्था के माध्यम से जन सेवा हेतु ब्लड बैंक धातकीडीह में रक्तदान शिविर का अयोजन किया जा रहा है. साथ ही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 17 अप्रैल को ग्रामीण क्षेत्र के लिए पानी टैंकर की शुरुआत की जाएगी, जो जरूरतमंद क्षेत्रो में जल उपलब्ध कराएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, पूनम विग, वीणा खीरवाल, पूनम साहू, हरजीत कौर, किरण साव, महेंद्र पाल कौर कुलजीत सदाना, कमलेश विभार, अनिता विभार आदि उपस्थित थे.