Positive thinking इंसान जब ठान ले तो उसके लिए कुछ भी पाना नामुमकिन नहीं, जरूरत है हौंसला और जुनून की. दुनिया भर में अनेकों किस्से देखने और सुनने को मिल जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे सख्शियत से रूबरू कराते हैं, जिसने सड़क दुर्घटना में अपना पैर खो दिया, मगर हौसला नहीं.
एक पैर के सहारे डांस कर वह सख्शियत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. दरअसल शख्सियत कोई पुरुष नहीं, बल्कि एक 19 वर्षीय युवती है. जी हां झारखंड के धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के बीरसिंहपुर पंचायत के शीतलपुर गांव के मिश्रा टोला निवासी 19 वर्षीय रेखा मिश्रा का यूट्यूब चैनल one leg dancer (एक पैर की डांसर) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें रेखा एक पैर से डांस करती नजर आ रही है, लोग उसे खूब लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं. आप भी कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम अपने वेबसाइट के जरिए रेखा के जज्बे को सलाम करते हैं.
देखें रेखा मिश्रा का यूट्यूब चैनल और एक सब्सक्रिप्शन जरूर करें लाईक शेयर और कमेंट करें ताकि रेखा का मनोबल बढ़े
साल 2014 में एक सड़क हादसे में रेखा घायल हो गई थी. पैर में इन्फेक्शन फैल जाने के कारण रेखा का पैर काटना पड़ गया. पिता मजदूरी कर भरण- पोषण करते हैं, बचपन से ही उसे डांस का शौक था, मगर जरा सोचिए इस हादसे के बाद क्या कोई आम इंसान डांस करने की सोच सकता है ? मगर रेखा ने अपने सपनों को मरने नहीं दिया हादसे से उबरने के बाद उसने एक पैर पर ही डांस का प्रैक्टिस शुरू किया और आज रेखा एक पैर के सहारे डांस कर अच्छे- अच्छे डांसरों को चुनौती दे रही है. बतौर रेखा उसे सरकार से अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच और आर्थिक सहयोग चाहिए. साथ ही उसके यूट्यूब चैनल को अधिक से अधिक सब्सक्रिप्शन मिले.
सुनिए रेखा ने क्या कहा Byte
निश्चित तौर पर रेखा ने अपने इस जज्बे से उम्मीद छोड़ चुके युवाओं के लिए एक नजीर पेश किया है, जो ना केवल धनबाद बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक मिसाल है. आमतौर पर जिंदगी से ऊब चुके हताश- परेशान लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं, मगर रेखा ने यह साबित कर दिया, कि हौसले के दम पर किसी भी दु:ख से पार पाया जा सकता है.