जमशेदपुर (Charanjeet Singh)


विज्ञापन
साकची थाना शांति समिति के प्रतिनिधियों ने बुधवार को जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार से मुलाकात की और शान्ति समिति की और से जिले में वरीय आरक्षी अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने पर अपनी शुभकामनाएं दी. इस ओपचारिक मुलाकात के दौरान उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
मौके पर एसएसपी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम करना हमारा कर्तव्य है, जिसमें आपकी शांति समिति का भी सहयोग पूर्व की भांति लिया जाएगा. सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से साकची गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह काले, तेज प्रताप पांडे, अंकित जवानपुरिया, संजीव कुमार वर्मा, हरविंदर सिंह, सोनू राजा खान, राकेश साहू, रितेश अग्रवाल आदि शामिल थे.

विज्ञापन